मुकेश अंबानी
Mukesh Ambani Biography in Hindi
परिचय (Introduction)
- पूरा नाम----------मुकेश धीरूभाई अंबानी
- उपनाम-----------मुकु
- जन्मतिथि----------19 अप्रैल 1957
- आयु---------------------63 वर्ष
- जन्म स्थान-----------------एडेन, एडेन की एक कॉलोनी (अब यमन)
- राशि---------------------मेष
- लम्बाई (लगभग)---------------फीट इन्च- 5’ 7”
- वजन/भार (लगभग)----------90 कि० ग्रा०
- आँखों का रंग---------------गहरा भूरा
- बालों का रंग----------------काला
- राष्ट्रीयता-----------------------भारतीय
- गृहनगर--------------------मुंबई, भारत
- स्कूल/विद्यालय---------------हिल ग्रेंज हाई स्कूल, पेडर रोड, मुंबई, भारत
- कॉलेज/महाविद्यालय/विश्वविद्यालय----रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान, माटुंगा, मुंबई,भारत
- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैलिफ़ोर्निया, यूएसए
- शैक्षिक योग्यता------------केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक
- स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से परास्नातक (बीच में ही छोड़ दी)
- व्यवसाय-----------------भारतीय व्यवसायी
- शौंक--------------------पुस्तकें पढ़ना, मित्रों के साथ मौज-मस्ती करना, फ़िल्में देखना, पुराने हिंदी गाने सुनना, तैराकी करना, पैदल यात्रा करना
परिवार (Family)
- पिता----धीरूभाई अंबानी (भारतीय व्यवसायी)
- माता----कोकिला बेन अंबानी
- भाई-----अनिल अंबानी (भारतीय व्यवसायी)
- वैवाहिक स्थिति------विवाहित
- विवाह तिथि--------8 मार्च 1985
- पत्नी--------------नीता अंबानी
बच्चे (Children)
- बेटा-----आकाश अंबानी और अनंत अंबानी
- बेटी-----ईशा अंबानी
- धर्म------हिन्दू
- जाति-----मोध वाणिक
पसंदीदा चीजें (Favorite Things)
- पसंदीदा भोजन----------इडली सांभर (दक्षिण भारतीय व्यंजन), पैनकी (गुजराती व्यंजन),
- डोसा, गुजराती व्यंजन, भुनी हुई मूंगफली
- पसंदीदा रेस्तरां-----------मैसूर कैफे, माटुंगा, मुंबई
- पसंदीदा कार------------मेबैक (Matbach)
- पसंदीदा रंग-------------श्वेत
- पसंदीदा व्यवसायी--------धीरूभाई अम्बानी और आनंद महिंद्रा
- पसंदीदा अभिनेता--------आमिर खान, ऋतिक रोशन और शाहरुख़ खान
धन संबंधित विवरण (Money Related Details)
- कार संग्रह--------------बेंटले फ्लाइंग स्पूर, रोल्स रॉयस फैंटम, मर्सिडीज बेंज एस क्लास, मेबैक 62, बीएमडब्लू 760li
- जहाज संग्रह------------बोइंग बिजनेस जेट 2, फाल्कन 900EX, एयरबस 319 कॉरपोरेट जेट
- घर/एस्टेट--------------₹650 करोड़ (लगभग) कीमत वाली 27 मंजिला इमारत अंटिलिया
- संपत्ति (वर्ष 2018 के अनुसार)-------$40.1 बिलियन (₹2,60,622 करोड़)
कार्यक्षेत्र (Scope of Work) :--- उद्योगपति, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष
प्रारंभिक जीवन (Early Life)
मुकेश अम्बानी का जन्म 19 अप्रैल, 1957 में यमन स्थित अदेन शहर में धीरुभाई अम्बानी और कोकिलाबेन अम्बानी के घर हुआ था। उस समय उनके पिता अदेन में काम करते थे। मुकेश अम्बानी के छोटे भाई अनिल अम्बानी हैं और उनकी दो बहने भी हैं – दीप्ती सल्गओंकर और नीना कोठारी। 1970 के दशक तक मुकेश अम्बानी का परिवार मुंबई के भुलेश्वर में दो कमरों के मकान में रहता था पर उसका बाद धीरुभाई ने मुंबई के कोलाबा क्षेत्र में एक 14 मंजिल ईमारत (सी विंड) खरीद लिया जहाँ मुकेश और अम्बानी परिवार के अन्य सदस्य कई सालों तक रहे।
मुकेश की प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के पेद्दर रोड स्थित ‘हिल ग्रान्ज हाई स्कूल में हुई। यहाँ मुकेश के करीबी मित्र आनंद जैन उनके सहपाठी थे और इसी स्कूल में उनके छोटे भाई अनिल अम्बानी भी पढ़ते थे। मुकेश अम्बानी ने ‘इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी, माटुंगा’ से केमिकल इंजीनियरिंग ऑफ़ बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की डिग्री ग्रहण की। इसके पश्चात मुकेश ने एम.बी.ए. करने के लिए स्तान्फोर्ड विश्वविद्यालय में दाखिला लिया पर एक साल बाद ही अपने पिता धीरुभाई अम्बानी की मदद करने के लिए पढ़ाई छोड़ दी।
करियर (Career)
सन 1980 में जब इंदिरा गाँधी सरकार ने पी.एफ.वाई. (पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न) का निर्माण निजी क्षेत्र के लिए खोला तब रिलायंस ने भी लाइसेंस के लिए अपनी दावेदारी पेश की और टाटा, बिड़ला तथा 43 और दिग्गजों के मध्य लाइसेंस पाने में कामयाबी हासिल की। पी.एफ.वाई. (पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न) कारखाने के निर्माण के लिए धीरुभाई अम्बानी ने मुकेश को एम.बी.ए. की पढ़ाई बीच में ही बुला लिया। मुकेश अपनी पढ़ाई छोड़ भारत आ गए और कारखाने के निर्माण में जुट गए।
मुकेश अम्बानी के नेतृत्व में ही रिलायंस ने भारत के सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों में से एक ‘रिलायंस इन्फोकॉम लिमिटेड’ (अब रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड) की स्थापना की।
मुकेश ने जामनगर (गुजरात) में बुनियादी स्तर की विश्व की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफायनरी की स्थापना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सन 2010 में इस रिफायनरी की क्षमता 660,000 बैरल प्रति दिन थी यानी 3 करोड़ 30 लाख टन प्रति वर्ष। लगभग 100000 करोड़ रुपयों के निवेश से बनी इस रिफायनरी में पेट्रोकेमिकल, पावर जेनरेशन, पोर्ट तथा सम्बंधित आधारभूत ढांचा है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बार फिर ‘रिलायंस जिओ’ के माध्यम से दूरसंचार के क्षेत्र में कदम रखने जा रही है। इस बावत रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अनिल अम्बानी के रिलायंस कम्युनिकेशनन्स और सुनील मित्तल के एयरटेल के साथ उनके ढांचे के इस्तेमाल के लिए करार भी किया है। जून 2014 में रिलायंस के ए.जी.एम. के दौरान मुकेश ने अगले 3 साल में 4G सेवाएं प्रारंभ करने का एलान भी किया।
निजी जीवन (Private Life)
मुकेश अंबानी स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी और कोकिला बेन अम्बानी के पुत्र हैं। धीरूभाई अंबानी ने ही रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्थापना की थी। मुकेश के छोटे भाई अनिल अम्बानी रिलायंस अनिल “धीरूभाई अम्बानी” समूह (ADAG) के प्रमुख हैं। यह समूह दूरसंचार, बिजली, प्राकृतिक संसाधनों, बुनियादी सुविधाओं और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में सक्रीय है। धीरुभाई अम्बानी के निधन के बाद दोनों भाईयों में नहीं बनी और कहा-सुनी हुयी, जिसके बाद रिलायंस समूह दो भागों में बंट गया।
मुकेश अम्बानी का विवाह नीता अम्बानी से हुआ। नीता रिलायंस इंडस्ट्रीज के सामाजिक एवं धर्मार्थ कार्यो को देखती हैं। उनके तीन बच्चे हैं – आकाश, ईशा और अनंत।
मुकेश अम्बानी के परिवार का सम्बन्ध गुजरात के मोध बनिया समुदाय से है।
मुकेश अम्बानी का निवास – एंटीलिया
मुकेश अम्बानी अपने परिवार के साथ दक्षिण मुंबई स्थित अपने 27 मंजिली ईमारत ‘एंटीलिया’ में रहते हैं। इसे दुनिया का सबसे महंगा मकान माना जाता है। लगभग 600 कर्मचारियों का दल इस ईमारत की देख-रेख में जूता रहता है। इसके नाम अटलांटिक ओसियन स्थित इसी नाम के एक पौराणिक टापू पर रखा गया है।
सम्मान और पुरस्कार (Honours and Awards)
- मुकेश अम्बानी को एन डी टी वी द्वारा साल 2007 का ‘बिज़नसमैंन ऑफ़ द ईयर चुना गया |
- यूनाईटेड स्टेटस-इंडिया बिज़नस कौंसिल (USIBC) ने वाशिंगटन में मुकेश अम्बानी को 2007 में “ग्लोबल विज़न” लीडरशिप अवार्ड दिया
- नवम्बर 2004 में प्राईस वाटर हाउस कूपर्स द्वारा कराये गए एवं फाइनेंशियल टाइम्स लन्दन में प्रकाशित सर्वे में मुकेश अम्बानी को चार सीईओ में दूसरा स्थान मिला
- अक्टूबर 2004 में टोटल टेलिकॉम ने दूरसंचार के क्षेत्र में सबसे प्रभावशाली व्यक्ति के तौर पर मुकेश अम्बानी को वर्ल्ड कम्युनिकेशन अवार्ड दिया
- वौइस् एंड डाटा पत्रिका ने सितम्बर 2004 में उन्हें ‘टेलिकॉम मैंन ऑफ़ द ईयर’ चुना
- फोर्च्यून पत्रिका के अगस्त 2004 अंक में सबसे शक्तिशाली कारोबारियों की एशिया पॉवर 25 सूचि में मुकेश को 13वां स्थान मिला
- मई 2004 में एशिया सोसाइटी, वॉशिंगटन डी सी द्वारा उन्हें एशिया सोसाइटी लीडरशिप अवार्ड प्रदान किया गया
- इंडिया टुडे के मार्च मई 2004 अंक में द पॉवर लिस्ट मई 2004 में मुकेश अम्बानी ने लगातार दूसरे साल पहला स्थान हासिल किया
- सन 2007 में चित्रलेखा पर्सन ऑफ़ द ईयर -2007 पुरस्कार से सम्मानित किया गया