8 Jan 2019

Tourist Place | Delhi Metro Map/Rout

दिल्ली मेट्रो मैप 



Delhi-Metro-Map-Rout



दिल्ली मेट्रो मैप या रुट के बारे में बता दे की अगर आप दिल्ली के मेट्रो में सफर नहीं किये हैं या करना चाहते हैं तो इस मैप के जरिये आप आसानी से मेट्रो में सफर कर सकते हैं | मेट्रो में बहुत सारे लाइन होती है जो लोगो को समझ में नहीं आता है | जैसे में बता दे की इसमें ब्लू लाइन, लाल लाइन, हरा लाइन, पीला लाइन के अलावा और लाइन होता है जैसा की आप मैप में देख सकते हैं | 

कुछ लोगो को पता नहीं होता है या फिर सोंचते है की कौन सी लाइन कहाँ जाती है मेट्रो में आटोमेटिक दरवाजा खुलता है और बंद हो जाता है और टिकट कहाँ से ले इससे लोग घबरा जाते हैं | तो मै बता दू की इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है जैसे आप ट्रैन में सफर करने के लिए जो प्रोसेस होता है वहीँ यहाँ पे भी है बस फर्क इतना है की रुट के हिसाब से कलर लाइन होता है | इस मैप के जरिये आप आसानी से मेट्रो में सफर क्र सकते हैं |