28 Jul 2016

Tourist Place | Agra, Mehtab Bagh

महताब बाग


Agra-Mehtab-Bagh


महताब बाग के बारे में  यह भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के यमुना के ताज महल से विपरीत दूसरे किनारे पर स्थित है। इस बाग का निर्माण 1631 से 1635 के बिच करवाया गया था। बाग के बीच में एक बड़ा सा अष्टभुजीय तालाब है। इस तालाब के लिए पानी बगल के झरने से लाया गया था। महताब बाग का अर्थ होता है चाँद की रौशनी का बाग ।

महताब बाग की बात करे तो यह ताज महल के ठीक सामने में ही है | यह एक बगीचा है और इस बगीचे में बहुत सारे पेड़ पौधे लगे हुए है | अगर जब भी ताज महल घूमने जाए तो इस महताब बाग की सैर जरूर करे | इस बगीचे में घूमने का मजा ही कुछ और है यह जगह बहुत ही शांत और हवादार है |