एतमादुद दौला का मकबरा
एतमादुद दौला का मकबरा के बारे में बता दे की यह भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा शहर में स्थित है। एतमादुद दौला और उनकी पत्नी अस्मत जहाँ का यह मकबरा 1622 से 1628 के बीच उनकी बेटी नूरजहां ने बनवाया था। मुगल बादशाह अकबर के बेटे जहांगीर ने अपनी बेगम नूरजहां के पिता मिर्जा गियास-उद-दीन बेग को एतमादुद दौला का खिताब दिया था। गियासुद्दीन बेग जहांगीर के दरबार में मंत्री भी थे। मुगल काल के अन्य मकबरों से अपेक्षाकृत छोटा होने से इसे कई बार श्रृंगारदान भी काहा जाता है। यहाँ के बाग पीट्रा ड्यूरा पच्चीकारी व कई घटक ताज महल से मिलते है।
एतमादुद दौला का मकबरा की बात करे तो देखने में बहुत ही खूबसूरत है | और यह घूमने के लिए बहुत ही अच्छी जगह है | यहाँ देखने और जानने के लिए बहुत कुछ है | यहाँ हर दिन हजारो की तादाद में घूमने के लिए आते हैं |
एतमादुद दौला का मकबरा की बात करे तो देखने में बहुत ही खूबसूरत है | और यह घूमने के लिए बहुत ही अच्छी जगह है | यहाँ देखने और जानने के लिए बहुत कुछ है | यहाँ हर दिन हजारो की तादाद में घूमने के लिए आते हैं |