28 Jul 2016

Tourist Place | Agra, Musamman Burj

मुसम्मन बुर्ज

Agra-Musamman-Burj


 मुसम्मन बुर्ज के बारे में बता दे की यह भारत के उत्तर प्रदेश राज्य आगरा के किले में स्थित है। यह बहुमंजिला बुर्ज कई महंगे पत्थरों से सजाया गया है। हॉल के छत को संगमरमर के गुम्बद से ढका गया है।

मुसम्मन बुर्ज की बात करे तो इसके अंदर का दृश्य जहाँ शाहजहां ने अपनी जीवन के अंतिम सात वर्ष ताजमहल को निहारते हुए अपने पुत्र व उत्तराधिकारी औरंगजेब की नजरबंदी में बिताये। अपने जीवन के अंतिम दिनों में शाहजहां को उसके पुत्र औरंगजेब ने इसी किले में बंदी बना दिया था, एक ऐसी सजा जो की किले के महलों की विलासित को देखते हुए उतनी कड़ी नही थी। यह भी कहा जाता है कि शाहजहां की मृत्यु किले के मुसम्मन बुर्ज में ताज महल को देखते हुए हुई थी । इस बुर्ज के झरोखों से ताज महल का बहुत ही सुन्दर दृश्य दीखता है।

मुसम्मन बुर्ज के बारे में बता दे की यह देखने में बहुत ही खूबसूरत है | इसका डिजाइन जी तरह से किया गया है वो बहुत ही लाजवाब है | अगर आगरा का किला घूमने जा रहे हैं तो इस जगह पर जरूर जाए यहाँ देखने और जानने के लिए बहुत कुछ है |